बड़े मैच में फिर ढेर हुई भारतीय महिला टीम, टूटा टी20 विश्व कप जीतने का सपना
न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को खेले गए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप जीतने का सपना एकबार फिट टूट गया है। ICC महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हरा दिया।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर गुरुवार को खेले गए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का टी20 विश्व कप जीतने का सपना एकबार फिट टूट गया है। ICC महिला टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 रन से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट गंवाकर 172 रन बनाए थे। भारतीय टीम की खराब फील्डिंग चर्चा का विषय रही। टीम इंडिया ने मेग लैनिंग और बेथ मूनी के आसान कैच छोड़े। इसका नतीजा यह हुआ कि मूनी और लैनिंग ने बड़ी पारियां खेलीं। मूनी ने 37 गेंदों में 54 रन की पारी खेली। इसके अलावा लैनिंग ने कप्तानी पारी खेलते हुए 34 गेंदों में नाबाद 49 रन बनाए। एश्ले गार्डनर ने 18 गेंदों में 31 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। भारत ने 3.4 ओवर में 28 रन पर ही अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट खो दिए। शेफाली वर्मा (9), स्मृति मंधाना (2) और यास्तिका भाटिया (4) रन बनाकर जल्द ही पवेलियन लौट गईं। इसके बाद, जेमिमा रोड्रिग्स और हरमनप्रीत कौर ने 41 गेंदों में 69 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में वापसी कराई।
तेजी से रन बनाने के चक्कर में जेमिमा ने 43 के निजी स्कोर पर अपना गंवा दिया। इसके बाद ऋचा घोष ने कप्तान हरमनप्रीत के साथ 26 गेंदों में 35 रनों की तेज साझेदारी की। वहीं, हरमनप्रीत कौर ने अपना अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक लगाने के बाद हरमनप्रीत कौर बदकिस्मती से 52 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हो गईं। कप्तान के पवेलियन लौटे ही ऋचा (14), दीप्ति शर्मा (20), स्नेह राणा (11) और राधा यादव (0) भारत को जीत नहीं दिला सकीं। ऑस्ट्रेलिया 5 रनों से जीतकर महिला विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया।