स्पाइसजेट के विमान की कोलकाता में इमरजेंसी लैंडिंग, पायलट की समझदारी से टला बड़ा हादसा
स्पाइसजेट का विमान में गड़बड़ी मिलने पर यात्री सुबह सात बजकर 10 मिनट पर दूसरे विमान से बैंकॉक के लिए रवाना हुए। खराब इंजन ब्लेड वाले विमान की जांच की जा रही है।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): सोमवार तड़के बैंकॉक जा रहे स्पाइसजेट के एक विमान की कोलकाता हवाईअड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। पायलट ने इंजन का ब्लेड टूटा हुआ देखा, इसके बाद विमान को कोलकाता में उतारना पड़ा। जानकारी के मुताबिक, फ्लाइट SG83 बोइंग 737 ने 178 यात्रियों और छह चालक दल के सदस्यों के साथ कोलकाता हवाई अड्डे से बैंकाक के लिए सुबह लगभग 1.09 बजे उड़ान भरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान के टेक ऑफ के कुछ मिनट बाद पायलट ने देखा कि बाएं इंजन का एक ब्लेड टूटा हुआ है। जल्द ही उन्होंने हवाई यातायात नियंत्रण से संपर्क किया और कोलकाता हवाई अड्डे पर दमकल गाड़ियों, एंबुलेंस और सीआईएसएफ की आपातकालीन टीमों के साथ एक पूर्ण आपात स्थिति घोषित कर दी गई।
हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि विमान ने देर रात एक बजकर 27 मिनट पर आपातकालीन लैंडिंग की। सभी यात्रियों और चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। उन्होंने कहा कि पूर्ण आपात स्थिति रात दो बजे समाप्त कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि यात्री सुबह सात बजकर 10 मिनट पर दूसरे विमान से बैंकॉक के लिए रवाना हुए। खराब इंजन ब्लेड वाले विमान की जांच की जा रही है।