World Cup 2023 में भारत के लिए मुश्किल, वनडे की नंबर-1 पाकिस्तान टीम रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ी चुनौती के रूप में है

न्यूज़लाइवनाउ –  रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अभी एशिया कप में उतर रही है. इसके बाद 5 अक्टूबर से टीम को वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित हो चुकी है. दोनों ही टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है. वनडे की नंबर-1 पाकिस्तान टीम रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ी चुनौती के रूप में है

Asia Cup ही नहीं World Cup में भी भारत के लिए मुश्किल खड़ी करेगा पाकिस्तान, खतरे में 2 खिताब, फंस गए रोहित को वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित हो चुकी है. दोनों ही टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत होनी है. वनडे की नंबर-1 पाकिस्तान टीम रोहित शर्मा के सामने सबसे बड़ी चुनौती के रूप में है.

भारत और पाकिस्तान के मुकाबले का सभी फैंस को इंतजार रहता है. अगले कुछ महीने में दोनों टीमें एशिया कप से लेकर वनडे वर्ल्ड कप तक में एक-दूसरे के खिलाफ उतरेंगी. लेकिन बाबर आजम की टीम के रिकॉर्ड को देखते हुए रोहित शर्मा के लिए दोनों टूर्नामेंट का खिताब जीतना आसान नहीं रहने वाला.

एशिया कप के ग्रुप राउंड के मैच में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह ने ताबड़तोड़ प्रदर्शन किया. सुपर-4 में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 10 सितंबर को होनी है. वनडे वर्ल्ड कप में भारत में खेला जाना है. भारत में भी वनडे के रिकॉर्ड को देखें, तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड बेहतरीन है. पाकिस्तान ने टीम इंडिया के खिलाफ अधिक मुकाबले जीते हैं.

वनडे वर्ल्ड कप में अब तक पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं हरा सकी है

टीम इंडिया का घरेलू रिकॉर्ड भले ही बेहतरीन है, लेकिन उसे एशिया कप से लेकर वर्ल्ड कप जीतना है, तो पाकिस्तान की चुनौती से पार पाना होगा. वनडे वर्ल्ड कप की बात, करें तो भारत और पाकिस्तान लीग मुकाबले में 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगे. हालांकि वनडे वर्ल्ड कप में अब तक पाकिस्तान की टीम भारत को नहीं हरा सकी है. लेकिन बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान ने 2021 में टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

घर में ऑस्ट्रेलिया ने वनडे में भारतीय टीम को 32 बार हराया है. भारतीय टीम 67 में से 30 वनडे मैच जीतने में सफल रही है. 5 मैच का रिजल्ट नहीं आया है. घर में भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 61 में 32 तो इंग्लैंड के खिलाफ 51 में से 33 मुकाबले जीते हैं. मालूम हो कि वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम घर पर ऑस्ट्रेलिया से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी.

भारतीय टीम को घर में अब तक वनडे में 3 टीमों के खिलाफ हार नहीं मिली है. इसमें बांग्लादेश के अलावा आयरलैंड और नीदरलैंड्स हैं. 17 सितंबर को एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिल सकता है. 

रोहित शर्मा ने बतौर कप्तान आईपीएल के जरूर 5 खिताब जीते हैं, लेकिन वे आईसीसी टूर्नामेंट में टीम को कुछ खास सफलता नहीं दिला सके हैं. पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप की बात करें, तो भारतीय टीम सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ सकी थी. वहीं रोहित की कप्तानी में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया से हार मिली.

Comments are closed.