Shafaq Naaz कहती हैं कि,’मुझे ये समझ नहीं आता कि आखिर क्यों मेरे और जीशान के बारे में ऐसी बातें कही जा रही हैं 

न्यूज़लाइवनाउ – टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस Shafaq Naaz बीते दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब चर्चा में बनी रहीं. खबरें थी कि शफक अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मस्कट बेस्ड बिजनेसमैन जीशान से मई में शादी करने जा रही हैं. 

लेकिन अचानक दोनों के ब्रेकअप की खबर ने सभी को हैरान कर दिया. इस खबर से फैंस बेहद निराश हो गए हैं. Shafaq Naaz ने कि, ‘हमारा तो कभी ब्रेकअप हुआ ही नहीं.’

टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस Shafaq Naaz ने जीशान संग अपनी शादी और ब्रेकअप को लेकर चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि कुछ गलतफहमियों के कारण शादी पोस्टपोन करनी पड़ी.

वहीं अब जीशान संग अपनी शादी और ब्रेकअप को लेकर Shafaq Naaz ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने बताया कि कुछ गलतफहमियों के कारण शादी पोस्टपोन करनी पड़ी। Shafaq Naaz आगे कहती हैं कि ‘मुझे ये समझ नहीं आता कि आखिर क्यों मेरे और जीशान के बारे में ऐसी बातें कही जा रही हैं. हमारा तो कभी ब्रेकअप हुआ ही नहीं.’ 

वहीं शादी को लेकर Shafaq Naaz ने कहा कि ‘जब दो परिवार शादी के लिए एक साथ आते हैं, तो थोड़ी असहमति होती है. खासकर जब लव मैरिज हो तो समस्याएं ज्यादा बढ़ जाती हैं. मैं इसमें किसी की भी गलती नहीं देना चाहती हूं. ये आम बात है जब दो परिवार शादी के लिए एक साथ आता है, तो मतभेद होते हैं. फिलहाल हमारे बीच सब ठीक है. मैं और जीशान अभी भी एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. लेकिन इस साल शादी होगी या नहीं, यह बात नहीं पता.’

वहीं जब उनसे पूछा गया कि ‘क्या उनके भाई शीजान की गिरफ्तारी की वजह से उनकी शादी टूटी? तो इसपर Shafaq Naaz ने कहा कि ‘ऐसी बिल्कुल नहीं है. जबकि जीशान की फैमिली ने उस वक्त मुझे पूरा सपोर्ट किया था. मैं क्यों किसी ऐसे इंसान के साथ रहूंगी जो बुरे वक्त में मेरा साथ छोड़ देगा.’

Comments are closed.