न्यूज़लाइवनाउ – Samarpan Lama ने India’s Best Dancer 3 के विनर की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. शो जीतने पर समर्पण लामा को चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये प्राइज मनी भी मिली है. चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिले इतने पैसे की हो जाएंगे सारे सपने पूरे
टीवी का फेमस डांस रियालिटी शो ‘इंडियाज बेस्ट डांसर सीजन 3’ को अपना विनर मिल चुका है. बीते दिन 30 सिंतबर को शो का ग्रैंड फिनाले हुआ, जहां समर्पण लामा ने शो जीतकर विनर की ट्रॉफी अपने नाम की. पुणे के रहने वाले समर्पण लामा ने अपने धांसू परफॉर्मेंस से शो के जूरी समेत करोड़ों दर्शकों को भी अपना मुरीद बना लिया है.
वहीं शो जीतने पर समर्पण लामा को एक चमचमाती ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपये प्राइज मनी भी मिली है. विजेता का खिताब जीतने के बाद समर्पण लामा ने अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि ‘मेरे लिए ये सब किसी सपने से कम नहीं है. मैं हमेशा से रियलिटी शो देखता आ रहा हूं और दुआ करता था कि काश एक दिन मैं भी ऐसे किसी शो का हिस्सा बन पाऊं. लेकिन मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं अपना पहला डांस रियलिटी शो ही जीत जाऊंगा. मैं कभी इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता था.’
17 साल बाद अपने पिता से भी मिले
बता दें कि समर्पण लामा ने हमेशा ही अपनी कड़ी मेहनत और शांत स्वभान से शो के जजेज का दिल जीता है. एक बार शो के दौरान रेमो डिसूजा ने समर्पण लामा को जूते गिफ्ट किए थे. यह लम्हा समर्पण लामा के लिए बेहद खास था क्योंकि डांस गुरू से इस तरह का सम्मान मिलना समर्पण लामा के लिए बहुत बड़ी बात थी. वहीं टेरेंस लुईस भी समर्पण लामा के डांस की अक्सर तारीफ करते नजर आए हैं. उन्होंने यह तक कहा था कि समर्पण का भविष्य काफी उज्जवल है.
खास बात बता दें कि इस शो के दौरान ही समर्पण लामा 17 साल बाद अपने पिता से भी मिले थे. समर्पण लामा के पिता उनके साथ नहीं रहते. अपने परिवार के खातिर समर्पण लामा के पिता विदेश में काम करते हैं ताकि वह अपने परिवार का खर्चा उठा सकते हैं.
Comments are closed.