दिल्ली के चाणक्यपुरी में तेज रफ्तार थार ने 2 लोगों को रौंदा, 1 की मौत

(न्यूज़लाइवनाउ-Delhi) राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन से महज दो किलोमीटर की दूरी पर रविवार (10 अगस्त) की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ। एक थार गाड़ी ने राह चलते व्यक्ति को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उसकी मौके पर ही जान चली गई। पुलिस ने चालक को तुरंत हिरासत में ले लिया।

चाणक्यपुरी थाना क्षेत्र के उच्च सुरक्षा वाले इलाके में यह हादसा सुबह के समय हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, थार ने दो व्यक्तियों को जोरदार टक्कर मारी, जिसमें एक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद सड़क पर काफी देर तक शव पड़ा रहा। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि चालक नशे की हालत में था या मामला किसी सोची-समझी योजना के तहत हुआ है।

मौके से आरोपी गिरफ्तार, गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और 26 वर्षीय चालक को वहीं पकड़ लिया। यह थार उसने अपने मित्र से ली थी। प्रारंभिक पूछताछ में युवक ने बताया कि वाहन चलाते समय उसे झपकी आ गई थी, जिससे यह हादसा हुआ। हालांकि, वाहन से शराब की बोतलें मिलने के बाद पुलिस नशे में ड्राइविंग की भी जांच कर रही है।

टक्कर इतनी जोरदार कि थार का पहिया निकल गया
चाणक्यपुरी पुलिस के अनुसार, 11 मूर्ति क्षेत्र के पास थार ने तेज रफ्तार में दो पैदल यात्रियों को टक्कर मारी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का आगे का पहिया तक टूटकर अलग हो गया।

पहले भी कटा था चालान

जांच में खुलासा हुआ कि एक अगस्त को इसी गाड़ी का ओवरस्पीडिंग के लिए चालान कटा था, जिसकी 2,000 रुपये की राशि अब तक जमा नहीं हुई थी। वाहन का पंजीकरण उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का है और हादसे के समय कार में केवल चालक मौजूद था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और फोरेंसिक टीम वाहन की बारीकी से जांच कर रही है। साथ ही, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान लिए जा रहे हैं और हर कोण से घटना की पड़ताल की जा रही है।

Comments are closed.