डेरा हिंसा मामला : विपासना-हनीप्रीत से पुलिस कर रही पूछताछ, आज खत्म हो रही हनीप्रीत की रिमांड

चंडीगढ़:  डेरा सच्चा सौदा के चीफ गुरमीत राम रहीम की विश्वासपात्र हनीप्रीत इंसां की तीन दिनों की रिमांड शुक्रवार को खत्म हो रही है। हनीप्रीत को शुक्रवार को पंचकूला कोर्ट में पेश किया जाएगा। कोर्ट से रिमांड बढ़ाने के लिए पुलिस की तरफ से क्या नए साक्ष्य और तर्क दिए जाएंगे यह अहम है। इस बीच डेरा की चेयरपर्सन विपासना भी पंचकूला के सेक्टर 23 थाने पहुंच चुकी हैं। हनीप्रीत और विपासना दोनों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि विपासना को सामने देख हनीप्रीत जोर-जोर से रोने लगीं। पंचकूला पुलिस दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ कर रही है। बता दें कि पंचकूला पुलिस ने इससे पहले इसी हफ्ते दो बार विपासना को नोटिस भेजा था, लेकिन उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आया। माना जा रहा था कि शुक्रवार को अगर वह कोर्ट नहीं पहुंचती हैं तो उनकी मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।

Leave A Reply