शिया वक्फ बोर्ड ने पीएम को खत लिखकर की हुमायूं के मकबरे को तोड़ने की मांग

यूपी शिया सेन्ट्रल वक्फ बोर्ड ने दिल्ली स्थित मुगल बादशाह हुमायूं के मकबरे को तोड़ने और उसे मुस्लिमों के लिए कब्रिस्तान बनाने की मांग की है। प्रधानमंत्री मोदी को लिखे खत में यूपी शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी ने यह मांग की है। रिजवी ने लिखा है, ‘अगर हुमायूँ के मकबरे को कब्रिस्तान में बदल दिया जाए को मुस्लिमों को 100 सालों तक किसी दूसरे कब्रिस्तान की जरूरत नहीं पड़ेगी।’



रिजवी ने प्रधानमंत्री को लिखे खत में कहा है कि कुछ मुस्लिम संगठनों ने उनसे दिल्ली के कब्रिस्तानों में जगह की कमी को देखते हुए यूपी में कब्रिस्तान उपलब्ध कराने की गुजारिश की है। उन्होंने लिखा है कि दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित हुमायूं का मकबरा 35 एकड़ क्षेत्र में फैला है। रिजवी ने खत में लिखा है कि हुमायूं का मकबरा कोई धार्मिक स्थल नहीं है लिहाजा उसे कब्रिस्तान की श्रेणी का ही मानना चाहिए और उसे तोड़कर वहां कब्रिस्तान बनाया जाना चाहिए।




शिया वक्फ बोर्ड की तरफ से भले ही वसीम रिजवी ने हुमायूं के मकबरे को तोड़ने की मांग की है लेकिन दिल्ली के शिया मुसलमान उनकी इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते। वो इस बात को बेहूदा बता रहे हैं। दिल्ली में अंजुमने हैदरी कमिटी के जनरल सेक्रटरी बहादुर अब्बास के मुताबिक दिल्ली में इतनी जगह है कि 100 साल तक भी कब्रिस्तान के लिए जगह की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Leave A Reply