कश्मीर में सेना ने एनकाउंटर में मार गिराए 4 आतंकी, एक को जिंदा पकड़ा
श्रीनगर। कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास नौगाम सेक्टर में एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया और एक अन्य को जिन्दा पकड़ लिया। सेना के एक अधिकारी ने कहा कि नौगाम सेक्टर में अभियान के दौरान चार आतंकवादी मारे गए हैं और एक अन्य को जिंदा पकड़ लिया गया।
उन्होंने बताया कि ये सभी आतंकवादी विदेशी नागरिक थे। मुठभेड़ स्थल से अंतिम खबर मिलने तक अभियान जारी था। अधिकारी ने कहा कि अभियान के अभी जारी रहने के कारण यह कहना जल्दबाजी होगा कि यह घुसपैठ की कोशिश थी या नहीं। उन्होंने कहा कि हमने उनमें से एक को जिंदा पकड़ा है और उससे कुछ महत्वपूर्ण सूचना मिलने की उम्मीद कर रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार पकड़े गए मिलिटेंट का नाम बहादुर अली है जो पाकिस्तान के लाहौर का रहने वाला है और लश्कर ए तैय्यबा से जुड़ा हुआ है। गृह राज्य मंत्री किरन रिजीजू ने इस एनकाउंटर पर कहा कि जम्मू कश्मीर से एक जिंदा आतंकी की गिरफ्तारी सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी है। इससे पाकिस्तान को एक्सपोज करने में मदद मिलेगी।