(न्यूज़लाइवनाउ-Pakistan) गृहयुद्ध और TTP आतंकियों के बढ़ते हमलों से जूझ रहे पाकिस्तान को अफगान सीमा से एक और बड़ा झटका लगा है। पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के कुर्रम सेक्टर में दोनों देशों की सेनाओं के बीच भीषण मुठभेड़ की खबर है।
काबुल में हुए पाकिस्तानी हवाई हमले के बाद अफगान सेना ने डूरंड लाइन के पास मौजूद पाकिस्तानी चौकियों पर तीखा हमला शुरू कर दिया है। अफगानिस्तान की सशस्त्र सेनाओं ने दावा किया है कि उन्होंने पाकिस्तान की कई चौकियों पर नियंत्रण हासिल कर लिया है।
सीमावर्ती इलाकों में तनाव चरम पर
हेलमंड, पक्तिया, खोश्त और नंगरहार क्षेत्रों से भी दोनों सेनाओं के बीच गोलाबारी की खबरें आ रही हैं। सीमा पर हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है।
अफगान सेना ने पाकिस्तान की फ्रंटियर कॉर्प्स की चौकियों पर भारी हथियारों से गोलाबारी की। सूत्रों के मुताबिक़, भारतीय समयानुसार करीब रात साढ़े नौ बजे अफगान सेना ने आर्टिलरी समेत कई भारी हथियारों से हमला शुरू किया। एबीपी न्यूज़ के पास मौजूद तस्वीरों में अफगान सैनिकों को पाकिस्तान की पोस्टों पर फायरिंग करते और नारे लगाते हुए देखा जा सकता है।
पिछले 48 घंटों से दोनों देशों के रिश्तों में जबरदस्त खटास आई है। गुरुवार रात पाकिस्तानी वायुसेना ने अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करते हुए काबुल और पक्तिका प्रांतों में एयरस्ट्राइक की थी। इस हमले में काबुल में एक वाहन और एक घर को निशाना बनाया गया, जबकि पक्तिका में दर्जनों घर और बाजार मलबे में तब्दील हो गए।
तालिबान की चेतावनी हुई हकीकत
हमले के बाद अफगान रक्षा मंत्री मुल्ला याकूब ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी थी कि काबुल और पक्तिका पर हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। अब वही चेतावनी साकार होती दिख रही है — अफगान सेना ने सीमा पर कई मोर्चों पर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कुर्रम बॉर्डर से आई ताज़ा तस्वीरों ने यह साफ कर दिया है कि पाकिस्तान इस समय न केवल अपने घरेलू हालात से बल्कि पश्चिमी सीमा पर भी अफगान सेना के जबरदस्त दबाव में है। इस बीच, अफगानिस्तान के 201 ख़ालिद बिन वालिद सैन्य कमांड ने बयान जारी करते हुए कहा कि “काबुल पर पाकिस्तान के हमले का बदला लेने के लिए ऑपरेशन आरंभ किया गया है।”
Comments are closed.