अमित शाह ने संविधान के खिलाफ बताया मुस्लिम आरक्षण, की ख़त्म करने की बात

मित शाह 10 जून को महाराष्ट्र के नांदेड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा और मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा दिया और कहा कि भाजपा का मत है कि मुस्लिम आरक्षण नहीं होना चाहिए। धर्म के आधार पर आरक्षण देना संविधान के खिलाफ है। उद्धव ठाकरे इसपर अपना मत स्पष्ट करें।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): सभी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एक्टिव हो चुकी हैं। इसी के चलते आगामी लोकसभा को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह खासा एक्टिव नजर आ रहे हैं। अमित शाह 10 जून को महाराष्ट्र के नांदेड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने उद्धव ठाकरे पर निशाना साधा और मुस्लिम आरक्षण को लेकर बड़ा दिया और कहा कि भाजपा का मत है कि मुस्लिम आरक्षण नहीं होना चाहिए। धर्म के आधार पर आरक्षण देना संविधान के खिलाफ है। उद्धव ठाकरे इसपर अपना मत स्पष्ट करें।

अमित शाह ने सभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे से कई सवाल किए। उन्होंने उद्धव ठाकरे से पूछा कि कर्नाटक में जिसकी सरकार बनी है वह वीर सावरकर को इतिहास की किताबों से मिटाना चाहती हैं। क्या आप इससे सहमत हैं। उन्होंने कहा कि मैं नांदेड की जनता पूछता हूं कि महान देशभक्त, बलिदानी आदमी वीर सावरकर का अपमान होना चाहिए या नहीं होना चाहिए? उन्होंने उद्धव ठाकरे को लेकर कहा कि जब महाराष्ट्र में सरकार बनाने की बात हुई थी तब उद्धव ठाकरे ने स्वीकार किया था कि अगर राज्य में एनडीए जीत जाती है तो देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री बनेंगे। लेकिन रिजल्ट आने के बाद उन्होंने सत्ता के लिए एनसीपी और कांग्रेस का दामन थाम लिया।

उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि वे कहते हैं कि हमने इनकी सरकार को तोड़ा है। शिवसैनिकों ने आपकी नीतियों से तंग आकर आपकी पार्टी का साथ छोड़ा। वहीं राहुल गांधी पर अमित शाह ने कहा कि एक तरफ नरेंद्र मोदी को दुनियाभर में सम्मान मिल रहा है। प्रधानमंत्री जहां जहां जाते हैं वहां मोदी मोदी के नारे लगते हैं। लेकिन कांग्रेस के शहजादे राहुल बाबा विदेश जाकर देश का अपमान करते हैं।” बता दें कि अमित शाह ने नांदेड में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे से एक के बाद एक कई सवाल किए थे।

Comments are closed.