(एनएलएन मीडिया-न्यूज़ लाइव नाऊ) मध्य प्रदेश : करेरा के शातिर अपराधी आनन्द कुमार गुप्ता उर्फ यक्ष बाबा उर्फ कांची भाई पर पोक्सो मामले में सिलीगुड़ी न्यायालय में सुनवाई शुरू हुई। लगभग आठ महीनों से न्यायालय में जज के न होने के कारण व कभी उक्त आरोपी द्वारा मेडिकल दिए जाने के कारण एक लंबे समय तक आरोपी आनन्द कुमार गुप्ता बचता रहा। इसी दौरान आनन्द कुमार गुप्ता निवासी करेरा, वार्ड नंबर 12, ज़िला शिवपुरी, मध्य प्रदेश वाले ने कई सोशल मीडिया अकाउंट्स बनाकर नाबालिग के गार्डीअन व एक धार्मिक संगठन जो इस केस का सारा खर्च व नाबालिग व उसके परिवार का खर्च भी उठा रहा है को बदनाम करने की साज़िश रची। आरोप है कि उक्त आनन्द कुमार गुप्ता ने ज़मानत पर रिहा होने के बाद लोगों के बीच ये अफवाह फैलाना शुरू कर दिया कि वो निर्दोष है और इसी कारण वो कई महीनों से बाहर है और कोर्ट ने उसे छोड़ दिया है। जबकि वास्तविकता कुछ और ही थी।
इसी दौरान अलग – अलग सोशल मीडिया अकाउंट्स पर उक्त आरोपी आनन्द कुमार गुप्ता ने नाबालिग पीड़िता के नाम, तस्वीरें, ग्राफिक्स बना कर पोस्ट करना शुरू किया व उक्त धार्मिक संगठन, नाबालिग की गार्डीअन के विषय में भी लगातार अनाप – शनाप झूठ व फेक न्यूज फैलाना शुरू किया। सात – आठ महीनों से बुलिङ्ग और ट्रोलिंग का ये सिलसिला लगातार जारी रहा।
आरोप है की कथित आनन्द कुमार गुप्ता ने इस दौरान उगाही की भी कोशिशें की। साथ ही केस को कमज़ोर करने के प्रयास भी किये। माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को कड़ी हिदायद दी गई थी कि पीडिता के परिवार, घर व क्षेत्र से दूर रहे लेकिन आनन्द कुमार गुप्ता पीडिता के घर के निकट जाता और सोशल मीडिया पर लोकेशन अपडेट कर देता।
विगत शनिवार को माननीय न्यायालय में मामले की सुनवाई पुनः शुरू हुई। मीडिया से अपना मुह छुपाते हुए आरोपी आनन्द कुमार गुप्ता और उसकी पत्नी न्यायालय पहुँचे। सुनवाई के दौरान पीड़िता पक्ष की वकील ने सभी तथ्य प्रस्तुत किये। अब आरोपी आनन्द कुमार गुप्ता की ज़मानत खारिज करने की याचिका दाखिल की जाएगी। मीडिया से बचने के लिए सुनवाई के बाद कोर्ट के पिछले दरवाज़े से उक्त आरोपी भाग खड़ा हुआ और भागने के कुछ घंटों बाद ही सोशल मीडिया पोस्ट करने लगा।
उक्त मामले में अगली सुनवाई दिसंबर माह में है लेकिन आरोपी की ज़मानत खारिज करने की याचिका पर काम शुरू हो चुका है। ज्ञात हो कि उक्त आनन्द कुमार गुप्ता केस लड़ रहे पीडिता के परिवार को सहयोग करने वाले धार्मिक संगठन व उससे जुड़े लोगों के खिलाफ लगातार झूठ बोलकर कुप्रचार व बुलिङ्ग कर रहा था। इस मामले में भी कार्यवाही जारी है।
लगातार धार्मिक भावनाएं भड़काना, धमकियाँ देना उक्त आरोपी की दैनिक दिनचर्या है। सोशल मीडिया पर शेर बनकर घूमता हुआ उक्त आनन्द कुमार गुप्ता की कोर्ट आने पर भीगी बिल्ली जैसी हालत दिखी। उक्त आरोपी पर अन्य मामले भी दर्ज हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर उड़ रही अफवाहों का हिस्सा न बने और अपराधियों से स्वयं व स्वयं के परिवार को सुरक्षित रखें। अपनी धर्म परंपरा, साधु – संतों व गुरुओं पर हो रहे कुप्रचार के पीछे के षड्यंत्रों व आरोपी आनन्द कुमार गुप्ता जैसे आपराधिक मानसिकता वाले लोगों को पहचानें व ऐसी गतिविधियां करने वालों की जानकारी पुलिस प्रशासन को अवश्य दें ताकि दंगों जैसी स्थितियाँ न बने।
Comments are closed.