Asia Cup 2023: आज से इन 4 टीमों के बीच खेले जाएंगे 6 मुकाबले

न्यूज़लाइवनाउ – Asia Cup 2023 में आज से सुपर-4 स्टेज के  6 मुकाबले खेले जाएंगे. भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका ने सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया है.

भारत और पाकिस्तान की टीमें ग्रुप-ए से सुपर-4 राउंड में

भारत और पाकिस्तान के 3-3 प्वाइंट्स हैं. वहीं, इस ग्रुप से नेपाल की टीम बाहर हो गई, जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम ग्रुप-बी से सुपर-4 राउंड में पहुंची है. इस ग्रुप से अफगानिस्तान सुपर-4 राउंड में पहुंचने में नाकाम रहा. श्रीलंका की टीम 4 प्वाइंट्स के साथ सुपर-4 राउंड में पहुंची है. इस टीम ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया. बांग्लादेश की टीम 2 प्वाइंट्स के साथ सुपर-4 राउंड में पहुंची है. शाकिब अल हसन की टीम को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था, जबकि अफगानिस्तान को हराया था.कोलंबो में भी बारिश का साया

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का मुकाबला लाहौर में होने के बाद एशिया कप 2023 के बाकी सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. पल्लेकेले की तरह कोलंबो में भी मैचों के दौरान बारिश के खलल डालने की पूरी संभावना है. ऐसे में मैचों के रद्द होने का भी खतरा मंडरा रहा है.

Comments are closed.