Asian Games 2023 में 13 दिन तक भारत ने 95 मेडल जीते हैं, भारत के 100 मेडल पक्के हो चुके हैं

न्यूज़लाइवनाउ – Asian Games 2023 में 13 दिन तक भारत ने 95 मेडल जीते हैं. इसमें 22 गोल्ड, 34 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज मेडल हैं. शनिवार को यानी 14वें दिन मेडल में बंपर इज़ाफा हो सकता है.

Asian Games 2023 में भारत ने इतिहास रच दिया है. इस बार के एशियाड में भारत के 100 मेडल पक्के हो चुके हैं. 72 साल के एशियाई खेलों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब भारत ने मेडल की सेंचुरी पूरी हुई है. एशियन गेम्स में 13 दिन तक भारत ने 95 मेडल जीते हैं. इसमें 22 गोल्ड, 34 सिल्वर और 39 ब्रॉन्ज मेडल हैं. वहीं 9 अलग-अलग इंवेट में भी मेडल कंफर्म हो चुके हैं.

भारत के नाम 100 मेडल्स

6 अक्टूबर को भारत ने कुल 9 मेडल्स अपने नाम किए, जिसमें एक गोल्ड शामिल रहा. हॉकी टीम ने फाइनल में जापान को 5-1 से हराकर गोल्ड पर कब्ज़ा जमाया. वहीं पुरुष भारतीय क्रिकेट टीम सहित बाकी खेलों में इंडिया ने 9 मेडल्स कंफर्म कर लिए हैं. एशियाई खेलों में ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत के नाम 100 मेडल्स हुए हैं. मेडल टैली में भारत चौथे नंबर पर मौजूद है. वहीं टैली में मेज़बान चीन 354 मेडल्स के साथ अव्वल नंबर पर है.

Comments are closed.