बद्रीनाथ धाम में मुख्यमंत्री योगी ने की पूजा अर्चना, बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया
(न्यूज़लाइवनाउ-Uttarakhand) तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बद्रीनाथ धाम में सुंदरनाथ की गुफा का दर्शन किया. शनिवार की शाम भारत-तिब्बत की सीमा के पास स्थित माना दर्रे पर तैनात सैनिकों की उन्होंने हौसला अफजाई भी की.
Uttarakhand दौरे गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. कार्यकर्ताओं में मुख्यमंत्री योगी से मिलने की होड़ लगी रही. दौरे के पहले दिन शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी का हेलीकॉप्टर देहरादून में जीटीसी हेली पैड पर उतरा. मौके पर मौजूद उत्तराखंड बीजेपी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया.
जीटीसी हेलीपैड से मुख्यमंत्री योगी का काफिला सेफ हाउस के लिए रवाना हो गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में 7 अक्टूबर को मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक थी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24वीं मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शिरकत की.
बीजेपी कार्यकर्ताओं में होड़ मची रही
तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार को केदारनाथ धाम में दर्शन-पूजन और रुद्रप्रयाग में रात्रि प्रवास करना था. खराब मौसम के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ केदारनाथ नहीं पहुंच पाए. 8 अक्टूबर को बद्रीनाथ धाम में उन्होंने विशेष पूजा अर्चना की. मुख्यमंत्री योगी के दौरे से बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया. मुख्यमंत्री योगी से मिलने के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं में होड़ मची रही. दौरे के दौरान उन्होंने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भी मुलाकात की.
मुख्यमंत्री धामी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी का हार्दिक अभिनंदन किया. मध्य क्षेत्रीय परिषद की 24वीं बैठक में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ऑनलाइन माध्यम से जुड़े. बद्रीनाथ धाम में दर्शन के बाद रविवार को मुख्यमंत्री योगी बाबा केदार के दर पर पहुंचेंगे.
मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में सर्वसम्मित से एशियन गेम्स में पदक जीतकर भारत का नाम रोशन करनेवाले खिलाड़ियों को बधाई देने का प्रस्ताव पास हुआ. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश ने जीडीपी और भारत के विकास में अहम योगदान दिया है.
Comments are closed.