न्यूज़लाइवनाउ – Bigg Boss 17 के कंटेस्टेंट्स ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार कभी रिलेशनशिप में रहे थे. दोनों की उड़ारिया के सेट पर दोस्ती हुई थी और धीरे-धीरे इनकी दोस्ती मोहब्बत में तब्दील हो गई थी. हालांकि कुछ टाइम बाद ही इनका ब्रेकअप हो गया.
Bigg Boss सीजन 17 के कंटेस्टेंट के चेहरों से पर्दा उठा
Bigg Boss 17 में इस बार एक्स जोड़ी ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार भी पहुंचे हैं. दोनों कभी एक दूसरे से प्यार करते थे आखिर इनके ब्रेकअप की क्या वजह रही होगी, जानते हैं. टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो Bigg Boss 17 का आगाज हो गया है. बीते दिन प्रीमियर नाइट में शो के होस्ट सलमान खान ने एक-एक कर सीजन 17 के कंटेस्टेंट के चेहरों से पर्दा उठा दिया.
इसी के साथ दर्शकों को भी पता चल गया कि बिग बॉस 17 में इस बार कौन-कौन सेलिब्रिटी एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे. वहीं शो में उड़ारियां फेम स्टार्स ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार भी पहुंचे हैं. दिलचस्प बात ये है कि ये दोनों एक्स कपल हैं. चलिए जानते हैं इनकी लव स्टोरी कैसे शुरू हुई और इनका ब्रेकअप भक्यों हुआ.
ईशा और अभिषेक के ब्रेकअप का कारन
अभिषेक और ईशा के ब्रेकअप की वजह पॉजेसिवनेस थी. ईशा ने बिग बॉस की प्रीमियर नाइट पर सलमान खान के सामने इस बात का खुलासा किया कि अभिषेक उनके लिए काफी पजेसिवे थे. अगर वे अपने किसी को-स्टार से बात भी कर लेती थीं तो अभिषेक को लगता था कि वो उनका बॉयफ्रेंड है. वहीं अभिषेक ने भी माना था कि वे ईशा को लेकर पजेसिव थे.
यह भी पढ़ें: Deepika Padukoe ने रिवील किया अपना कैरेक्टर, चंडालिका रूप में दिखीं ‘Singham Again’ में
हालांकि अभिषेक ने भी ईशा पर कईं आरोप लगाए. इस दौरान ईशा ने अभिषेक पर फिजिकल वॉयलेंस का भी आरोप लगाया वहीं अभिषेक ने कहा कि ईसा ने उनके चेहरे पर नाखून मारे और उन्होंने जो किया अपने बचाव में किया. बिग बॉस के मंच पर ईशा ने ये भी कहा कि वे नहीं चाहती हैं कि अभिषेक उनकी लाइफ में दोबारा आएं. इस पर अभिषेक ने कहा कि वे भी नहीं चाहते हैं. इस एक्स कपल का झगड़ा देखकर सलमान खान भी काफी शॉक्ड रह गए थे.
अब देखने वाली बात होगी कि सलमान खान के सामने बिग बॉस के मंच पर एक दूसरे पर भड़ास निकालने वाले एक्स कपल ईशा मालवीय और अभिषेक कुमार घर के अंदर एक दूसरे को कैसे बर्दाश्त कर पाते हैं.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.