Bigg Boss 17 Episode 47 Update: करण जौहर ने विक्की जैन का भांडा फोड़, लगाई घरवालों की जमकर क्लास

न्यूज़लाइवनाउ – करण जौहर ने विक्की जैन का भांडा फोड़ करते हुए कहा कि शादी के पहले आपकी कितना गर्लफ्रेंड रही हैं?

करण जौहर ने वीकेंड का वार में एंट्री लेते ही अनुराग डोभाल की क्लास लगाई. करण ने कहा कि आप इस शो से बाहर जाने के लिए बेताब है लेकिन क्या आपको पता है इस शो में आने के लिए कितने लोग तरस रहे हैं. इसके बाद करण बोलते हैं अब तक के आप पहले कंटेस्टेंट हो जो इतना शिकायत कर रहा है. 

अनुराग की क्लास लगाते हुए करण ने कहा कि अगर आपको घर से बाहर निकलना है तो आप जाइए, तुरंत निकल जाइए. लेकिन आप 2 करोड़ दे दीजिए. इसके बाद अनुराग कुछ नहीं बोलते हैं. करण जौहर ने खानजादी की भी क्लास लगाते हुए कहा कि अगर आपकी बीमारी की बात घर में हो रही हैं तो इसकी वजह सिर्फ आप हो. 

अंकिता लोखंडे ने खोया आपा

इसके बाद करण जौहर ने अंकिता लोखंडे से पूछा, ‘क्या आपने इसलिए कदम पीछे खींच लिया क्योंकि मुनव्वर का ध्यान अभी सारा मन्नारा की तरफ है?’ अंकिता ने जवाब दिया, ‘एक इंसान के तौर पर मैं बहुत भावुक इंसान हूं’. करण ने आगे कहा, ‘मैं ऐसा ही हूं, मैं इमोशनल हूं, ये सब तो हम सिर्फ सुनते हैं, आपकी हरकतों में ये गुण कभी नहीं दिखते’. अंकिता अपना आपा खो बैठी और बोली, ‘सर, मुनव्वर से दूर रहने की मेरी दूसरी वजह ये है कि मैं पजेसिव हूं’

वहीं करण जौहर की बात सुनकर अभिषेक सबके साथ बैठे कह रहे हैं कि- ‘सर आप बात कहां से कहां लेकर जा रहे हो’. ये सुन करण का पारा हाई हो गया है. वे कह रह हैं कि- “मैं कहां से कहां ले जा रहा हूं. आपका क्या अधिकार है कि आप मुझे बताओगे कि मैं कब बात करूं और कब चुप हो जाऊं”.

ये भी पढ़े: आखिर कार Rakhi Sawant को मिली गिरफ्तारी से शांति, पति Adil Durrani ने लगाया था आरोप

करण जौहर ने विक्की जैन का भांडा फोड़ करते हुए कहा कि शादी के पहले आपकी कितना गर्लफ्रेंड रही हैं, ऐसा सुनकर विक्की कहते हैं कि 6, इसके बाद करण जौहर कहते हैं कि नहीं नहीं सच बताइए इसके बाद विक्की बोलते हैं कि काफी रही हैं.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.