‘बिहार सरकार भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण में मस्त, क्षेत्रीय पार्टियों का खत्म होना तय, बीजेपी किसी के कंधे पर बैठकर चुनाव नहीं लड़ेगी
(न्यूज़ लाइव नाउ – राजनीती): बिहार भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष कैलाशपति मिश्र के शताब्दी समारोह का गुरुवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दीप प्रज्ज्वलित करके उद्घाटन किया है। इस दौरान जेपी नड्डा ने कार्यक्रम में मौजूद पाटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। मंच से बोलते हुए नड्डा ने लालू यादव, नीतीश कुमार, आईएनडीआईए से लेकर दरभंगा एम्स के मुद्दे पर हमला बोला।
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को पटना में कहा- बिहार में एक ही परिवार के लालू, राबड़ी, तेजस्वी और मीसा भारती हैं। बाप, बेटा, मां और बेटी ये महाभ्रष्ट हैं। कल ही तो ये जमानत कराकर आए हैं। बिहार सरकार के साथ-साथ लालू परिवार और I.N.D.I.A गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। वे पटना के बापू सभागार में कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती के कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
जेपी नड्डा ने कहा कि I.N.D.I.A गठबंधन तीन आधार पर टिका है। पहला- परिवारवाद, दूसरा- भ्रष्टाचार और तीसरा- तुष्टीकरण। नड्डा कि बिहार सरकार लूट, भ्रष्टाचार और तुष्टीकरण में मस्त है। भाई को भाई से लड़ाने में मस्त है। अब ऐसी सरकारों को गुड बाय कहने का समय आ गया है और भारतीय जनता पार्टी को लाने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में बीजेपी बिना किसी के कंधे पर बैठे चुनाव लड़ेगी और राज्य में सरकार बनाएगी।
बता दें कि जेपी नड्डा ने बापू सभागार में कैलाशपति मिश्र की 100वीं जयंती के कार्यक्रम में 31 मिनट तक भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि स्व. कैलाशपति मिश्र जी पार्टी के प्रथम पंक्ति और प्रथम पीढ़ी के नेता थे। उन्होंने अपना जीवन, अपना बाल्यकाल भारत की आजादी में लगाया…उसके बाद संगठन और भारतीय जनता पार्टी के विस्तार के लिए उन्होंने सारा जीवन लगा दिया। वे पार्टी के बिहार के भीष्म पितामह थे… वे विचारधारा के लिए लड़ते थे और विचारधारा के लिए ही।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बिहार सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार सरकार लूट, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण में मस्त है। उन्होंने कहा कि अब ऐसी सरकारों को अलविदा कहने का वक्त आ गया है और भाजपा को लाने का समय आ गया है। वहीं, लालू परिवार पर निशाना साधते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में एक ही परिवार के लालू, राबड़ी, तेजस्वी और मीसा भारती हैं। उन्होंने कहा कि बाप, बेटा, मां और बेटी ये महाभ्रष्ट हैं। कल ही तो ये जमानत कराकर आए हैं।
Comments are closed.