(न्यूज़लाइवनाउ-Haryana) बीजेपी की निकाय चुनाव में जबरदस्त जीत, 8 पालिकाओं में बीजेपी आगे।
10 में से 9 मेयर सीटों पे जीत
बीजेपी सरकार की निकाय चुनाव 2025 में बहुत ही शानदार जीत रही। बीजेपी ने 10 में से 9 मेयर सीटों पे जीत हासिल की। निकाय चुनाव में बीजेपी ने कुल 32 शहरों में से 22 शहरों को भगवा से रंग दिया।
ये भी पढ़े: हरयाणा के चुनावी नतीजे कर देंगे हैरान, विनेश फोगट के जुलाना में बीजेपी आगे
भाजपा की सबसे बड़ी जीत फरीदाबाद में रही। फरीदाबाद की प्रवीण बत्रा जोशी कुल 3,16,852 वोटों से जीती साथ ही डॉ. इंद्रजीत यादव जो के मानेसर से है वे 2293 वोटों से आगे। नगर परिषद् की बात करे तो माफ़ी देवी थानेसर से कुल 32,577 वोटों से आगे वही पटौदी-जटौली मंडी के प्रवीण कुमार कुल 1891 वोटों से आगे।
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.