हरयाणा के चुनावी नतीजे कर देंगे हैरान, विनेश फोगट के जुलाना में बीजेपी आगे

(न्यूज़लाइवनाउ-Haryana) हरयाणा चुनाव में विनेश फोगट के जुलाना में बीजेपी जीती साथ ही राज रानी की जीत हुई गुरुग्राम में।

नगर निकाय चुनाव 2025 के नतीजे

हरयाणा राज्य में आज नगर निकाय चुनाव 2025 के नतीजे है। कुल 10 नगर निगम शामिल है चुनाव में और 32 निकाय शामिल हुए। गुरुग्राम, सिरसा और सोनीपत में बीजेपी की बढ़ोतरी देखने को मिली।

ये भी पढ़े: शाहिद अफरीदी का कहना है की, “पीसीबी चेयरमैन ने मुझसे कहा कि उन्हें क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं पता”

हरयाणा के नगर निकाय चुनाव 2025 के वोटों की गिनती सुबह ही 8 बजे से शुरू हो गई थी। कांग्रेस विधायक की विनेश फोगट के जुलाना में बीजेपी आगे। रोहतक, हिसार और फरीदाबाद में भी बीजेपी की शानदार जीत देखने को मिली।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.