(न्यूज़लाइवनाउ -UP) कानपुर के मिश्री बाजार इलाके में बुधवार शाम तेज धमाके से हड़कंप मच गया। इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से चार की हालत नाजुक बताई जा रही है।
सभी घायलों को तत्काल उर्सला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से झुलसे चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, धमाका शाम करीब 7:30 बजे मूलगंज थाना क्षेत्र स्थित मरकज वाली मस्जिद के पास हुआ। विस्फोट की गूंज इतनी तीव्र थी कि आधे किलोमीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। अचानक हुए धमाके से पूरे बाजार में अफरातफरी मच गई और लोग दुकानों से बाहर भागने लगे।विस्फोट की शक्ति इतनी अधिक थी कि आसपास के कई घरों और दुकानों की दीवारों में दरारें पड़ गईं।
मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल इलाके को घेरकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। इसके बाद बम निरोधक दस्ता और फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए पहुंची।प्राथमिक जांच में विस्फोट के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
अधिकारियों ने बताया कि जांच टीम साक्ष्य जुटा रही है और रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि धमाका गैस सिलेंडर, पटाखे या किसी अन्य कारण से हुआ। फिलहाल इलाके को सुरक्षा कारणों से सील कर दिया गया है और जांच जारी है।
Comments are closed.