दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस

अमृता स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ान की धमकी दी गई है। अमृता स्कूल साउथ दिल्ली के पुष्प विहार इलाके में है। सुबह के वक्त ईमेल के जरिए स्कूल को ये को ये धमकी दी गई। दिल्ली पुलिस जांच में जुट गई है।

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): मंगलवार सुबह दिल्ली के पुष्प विहार स्थित अमृता स्कूल को ई-मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी भरी ई-मेल के बाद स्कूल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। हालांकि जब पुलिस ने और अधिक जांच की तो पता चला कि बम होने की खबर झूठी थी।

इस बारे में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस आयुक्त चंदन चौधरी ने कहा- बम होने की सूचना मिलने के बाद बीडीटी के माध्यम से स्कूल की अच्छी तरह से जांच की गई है और हमें अभी तक यहां पर कुछ भी नहीं मिला है।

Comments are closed.