(न्यूज़लाइवनाउ-Canada) हालही में कनाडा में खालिस्तानी समर्थको ने एंटी हिन्दू रैली निकाली और साथ ही 8 लाख हिन्दुओं को कनाडा से निकालने की मांग की।
टोरंटो के मलटन के गुरुद्वारे में एंटी हिन्दू परेड
हिन्दुओं को एक बार फिरसे कनाडा में निशाना बनाया जा रहा है। कनाडा के टोरंटो में खालिस्तानी समर्थको ने एंटी हिन्दू रैली निकाली और साथ ही 8 लाख हिन्दुओं को कनाडा से निकालने की मांग की। टोरंटो के मलटन के गुरुद्वारे में एंटी हिन्दू परेड देखने को मिली।
कनाडा के पत्रकार डेनियल बोर्डमैन ने एक्स पर लिखा की, “क्या वे पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की तरह खालिस्तानियों के प्रति नरम रवैया अपनाएंगे या सख्त होंगे?”
वे आगे खालिस्तानियों से सवाल करते हुए लिखते है की, “हमारी सड़कों पर उत्पात मचाने वाले जिहादियों ने सामाजिक ताने-बाने को काफी नुकसान पहुंचाया है और वे हर यहूदी को धमका रहे हैं, लेकिन खालिस्तानी समाज के लिए सबसे घृणित विदेशी वित्तपोषित खतरे के रूप में उन्हें कड़ी टक्कर दे रहे हैं. क्या मार्क कार्नी का कनाडा जस्टिन ट्रूडो के कनाडा से अलग होगा?”
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.