J&K: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी अड्डों का पता लगा, IED के साथ और भी सामान बरमाद किए गए

(न्यूज़लाइवनाउ-J&K) जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकी अड्डों का पता लगा जहा पे IED के साथ और भी सामान बरमाद किए गए।

IED के साथ और भी सामान बरमाद किए गए

जम्मू-कश्मीर में बड़ी सफलता मिली जहा पुंछ में आतंकी अड्डों का पता लगा जहा पे सुरक्षा बलों ने IED के साथ और भी सामान बरमाद किए गए। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अब जम्मू-कश्मीर अलर्ट मोड पे नजर आ रहा है।

भारतीय सेना की रोमियो फाॅर्स ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में कुछ विस्फोटक उपकरण के साथ अन्य चीजे बरामद की जैसे रेडियो सेट, दूरबीन, कंबल इतियादी।

ये भी पढ़े: Pakistan: पाकिस्तान को हुआ भारत का ख़ौफ़, भारत कर सकता है 36 घंटों के अंदर सैन्य कार्रवाई

22 अप्रैल 2025 को हुए हमले के बाद से ही तालाश जोरों से होने लगी। हालही में हुए हमले के बाद भारत ने बड़े कदम उठाए। भारत ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कई शख्त कदम उठाए साथ ही सुरक्षा बलों को जगह-जगह पे तैनात कर दिया गया है।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.