सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में कांग्रेस का शक्ति प्रदर्शन, तमाम बड़े नेताओं को भेजा गया बुला

शुक्रवार शाम 7 बजे बेंगलुरू में विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें औपचारिक तौर पर सिद्धारमैया को विधायक दल का नेता चुना जाएगा

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): कांग्रेस आलाकमान ने सिद्धारमैया के नाम पर औपचारिक मुहर लगा दी है। सिद्धारमैया ही कर्नाटक के सीएम होंगे. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने सीएम के लिए सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम के लिए डीके शिवकुमार का नाम का ऐलान हो गया है। केसी वेणुगोपाल ने कर्नाटक की जनता का कांग्रेस के पक्ष में मैंडेट देने के लिए धन्यवाद किया। शाम 7 बजे बेंगलुरू में विधायक दल की बैठक होने वाली है जिसमें औपचारिक तौर पर सिद्धारमैया को विधायक दल का नेता चुना जाएगा। इसके बाद गवर्नर से मिलकर कांग्रेस सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। 20 मई को दोपहर 12.30 बजे बेंगलुरु में शपथ ग्रहण होगा जिसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार कर्नाटक कांग्रेस ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा को निमंत्रण दिया है। इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, हिमाचल प्रदेश के सुखविंदर सिंह सुक्खू, झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन, तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव को भी बुलावा भेजा गया है। यह शपथ ग्रहण समारोह विपक्ष की एकता दिखाने का भी मंच होगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, कांग्रेस का केंद्रीय आलाकमान और विपक्ष के तमाम बड़े नेता भी जुटेंगे।

इसके साथ ही टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, एनसीपी प्रमुख शरद पवार, पूर्व महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक को भी आमंत्रित किया गया है। इसके साथ ही सीपीआई (एम) के महासचिव सीताराम येचुरी को भी इस शपथ ग्रहण समारोह में बुलावा भेजा गया है।

Comments are closed.