David Warner ने तोड़ विराट कोहली का रिकॉर्ड, टी20 में सबसे ज्यादा रन

न्यूज़लाइवनाउ – ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी डेविड वॉर्नर ने घरेलू मैदान पर आखिरी मुकाबला वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला. वे टेस्ट और वनडे फॉर्मेट से संन्यास ले चुके हैं. अब टी20 विश्व कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट को भी अलविदा कह देंगे. वॉर्नर ने जाते-जाते इस मुकाबले को यादगार बना दिया. उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए 81 रन बनाए. वॉर्नर ने इस पारी की बदौलत विराट कोहली का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया. हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम यह मैच जीत नहीं सकी.

David Warner Record: डेविड वॉर्नर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए घरेलू मैदान पर आखिरी टी20 मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला. उन्होंने इस मुकाबले में कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

दरअसल वॉर्नर टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने इस मामले में कोहली को पीछे छोड़ दिया है. वॉर्नर ने टी20 में 12000 रन भी पूरे कर लिए हैं. जबकि कोहली अभी ये आंकड़ा छू नहीं पाए हैं. वॉर्नर ने 369 मुकाबलों में 12033 रन बनाए हैं. इ दौरान 8 शतक और 101 अर्धशतक लगाए हैं. वॉर्नर का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर नाबाद 135 रन रहा है. वे इस फॉर्मेट में 1214 चौके और 431 छक्के भी लगा चुके हैं.

ये भी पढ़े: तीसरे टेस्ट में इन 2 खिलाड़ियों को मिलेगा डेब्यू का मौका? जाने प्लानिंग

वॉर्नर टी20 फॉर्मेट में 12000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हैं. टी20 फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. उन्होंने 463 मैचों में 14562 रन बनाए हैं. इस दौरान 22 शतक और 88 अर्धशतक लगाए हैं. इस लिस्ट में पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक दूसरे नंबर पर हैं. मलिक ने 531 मैचों में 13096 रन बनाए हैं. कायरन पोलार्ड तीसरे नंबर पर हैं. वहीं एलेक्स हेल्स चौथे नंबर पर हैं.

डेविड वॉर्नर का करियर अभी तक शानदार रहा है. उन्होंने 112 टेस्ट मैचों में 8786 रन बनाए हैं. इस दौरान वे तिहरा शतक भी जड़ चुके हैं. वॉर्नर का सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर नाबाद 335 रन रहा है. उन्होंने 26 शतक और 37 अर्धशतक लगाए हैं. वॉर्नर ने 161 वनडे मैचों में 6932 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मटे में 22 शतक और 33 अर्धशतक लगा चुके हैं. वे 102 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.