(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने धारा 164 के तहत कोर्ट में फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज का बयान दर्ज किया है।जैकलीन ने कहा था कि वह कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी मामले में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देना चाहती है। तिहाड़ जेल में बंद रैन बैक्सी के पूर्व प्रमोटर सिंह बंधुओं को जमानत दिलाने के लिए उनकी पत्नियों से 200 करोड़ से अधिक धोखाधड़ी करने वाले सुकेश चंद्रशेखर से करोड़ों रुपये नगद, तीन महंगी कारें, जेवरात व अन्य उपहार लेने के मामले में दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने बुधवार को फिल्म अभिनेत्री जैक्लिन फर्नांडीज से आठ घंटे तक पूछताछ की। सुकेश ने जैक्लिन व उनके स्वजन पर धोखाधड़ी के करोड़ों रुपये लुटाए। सुकेश के कई आपराधिक मामलों में लिप्त होने के बारे में जानकारी होने के बावजूद अभिनेत्री ने उससे करोड़ों रुपये क्यों ऐंठे, इसी को लेकर आर्थिक अपराध शाखा ने उनसे लंबी पूछताछ की।