खालिस्तान के मामले में न पड़े, असम के CM हिमंता बिस्वा को मिली धमकी, नरेंद्र मोदी से बताई लड़ाई
असम की जेल में रखने से खालिस्तानी समर्थक अब नाराज हो गए हैं। इस बाबत खालिस्तानी समर्थकों ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को धमकी दी गई है।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): खालिस्तानी समर्थकों ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा को धमकी दी गई है। खालिस्तानी अमृतपाल के कुछ साथियों को असम की जेल में रखा गया है। इन लोगों को असम की जेल में रखने से खालिस्तानी समर्थक अब नाराज हो गए हैं। असम सीएम के लिए गुरपतवंत सिंह पन्नू की तरफ से धमकी भरा संदेश दिया गया है। गुरपतवंत सिंह पन्नू के सगंठन सिख फॉर जस्टिस की तरफ से असम के सीएम को यह धमकी भरा संदेश भेजा गया है। इस धमकी में हिमंता बिस्वा सरमा को खालिस्तान और अमृतपाल के मामले से दूर रहने को लेकर चेतावनी दी गई है। इस धमकी में यह भी कहा गया है कि खालिस्तानी समर्थकों की लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार से हैं। इसलिए असम के सीएम खालिस्तान और अमृतपाल के मामले में न पड़ें और हिंसा का शिकार होने से बचे। बता दें कि हिमंता बिस्वा सरमा को यह धमकी 12 पत्रकारों को जरिए दी गई है।
Comments are closed.