जम्मू-कश्मीर में आज फिर भूकंप से हिली धरती, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता

घाटी में भूकंप के झटके सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है।

जम्मू-कश्मीर में आज सुबह सुबह भूकंप से धरती हिली है। घाटी में भूकंप के झटके सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है। सुबह-सुबह जम्मू-कश्मीर के लोगों को भूकंप के झटके महसूस हुए। अपने-अपने घरों में सो रहे सभी लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। इस भूकंप का केंद्र जमीन से 5 किलो मीटर नीचे था। इससे पहले कल तड़के अफगानिस्तान में भी भूकंप आया था और इसकी भी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.0 मापी गई थी। अफगानिस्तान में भी कल धरती तड़के 2 बजकर 8 मिनट पर कांपी थी। अफगानिस्तान में आए इस भूंकप का केंद्र धरती से 210 किलोमीटर नीचे और फायजाबाद से 97 किलोमीटर साउथ-ईस्ट में था।

 

Comments are closed.