पहले ममता से मुलाकात, अब शाह के कार्यक्रम से दूरी — बंगाल में दिलीप घोष को लेकर सियासी अटकलें तेज!

 कोलकाता। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह इस समय बंगालके दौरे पर हैं। यहां पर आज अमित शाह ने कई बडे़ कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इस बीच बीजेपी के सीनियर नेता दिलीप घोष कोलकाता में पार्टी की संगठनात्मक बैठक में नहीं पहुंचे।

उनके इस बैठक में ना पहुंचने से राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। ध्यान देने वाली बात है कि केवल एक हफ्ते में दूसरी बार है, जब पूर्व सांसद और बीजेपी के सीनियर नेता पार्टी की ऐसी महत्वपूर्ण बैठक में शामिल नहीं हुए। इससे पहले सीएम ममता से मुलाकात की कई तस्वीरों ने एक नई चर्चा को जन्म दे दिया।

पीएम मोदी के कार्यक्रम में भी नहीं पहुंचे दिलीप घोष

ध्यान देने वाली बात है कि 29 मई को पीएम मोदी बंगाल के दौरे पर रहे। इस दौरान भी दिलीप घोष पीएम मोदी के कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। अपनी पार्टी के कार्यक्रमों में ना उपस्थित होने के कारण कई नई चर्चाओं ने जोर पकड़ा है।

सीएम ममता बनर्जी से मिले थे दिलीप घोष

बता दें कि हाल के दिनों में ही एक कार्यक्रम के दौरान दिलीप घोष ने सीएम ममता से मुलाकात की थी। उनकी इस मुलाकात के बाद राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई थी। हालांकि, इस मुलाकात को लेकर उन्होंने सफाई भी दी थी। दिलीप घोष ने कहा था कि उन्हें पूजा की जगह पर जाने का पूरा अधिकार था और कोई भी भाजपा के वफादार के रूप में उनकी अखंडता और साख पर सवाल नहीं उठा सकता था।

तो दिलीप घोष को नहीं मिला न्योता?

बताया जा रहा है कि शनिवार को दिलीप घोष ने कहा कि मुझे 1 जून को अमित शाह जी के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। कुछ लोग ऐसे हैं जो हमेशा पार्टी के दिग्गजों के साथ देखे जाते हैं। उन्होंने कहा कि जब मैं प्रदेश अध्यक्ष था तो मैं अमित जी के सभी कार्यक्रमों में जाता था। अब पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ काम करना पसंद करूंगा।

इसके अलावा संवाददातओं से बात करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि मुझे हर बैठक में आमंत्रित करना अनिवार्य या आवश्यक नहीं है। मुझे कुछ बैठक में आमंत्रित किया जा सकता है और कुछ अन्य लोगों के लिए नहीं हो सकता है।

Comments are closed.