पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुसीबतें बढ़ीं, चलेगा क्रिमिनल केस-पॉर्न स्टार को पैसे देकर बुरी तरह फंसे

अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढऩे वाली हैं, अमरीका के इतिहास में पहली बार कोई पूर्व राष्ट्रपति आपराधिक आरोपों का सामना करने जा रहा है

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुश्किलें बढऩे वाली हैं, अमरीका के इतिहास में पहली बार कोई पूर्व राष्ट्रपति आपराधिक आरोपों का सामना करने जा रहा है। एक पॉर्न स्टार को गुपचुप तरीके से पैसे देने के आरोप में और अब उन पर क्रिमिनल केस चलेगा। न्यूयार्क ग्रैंड ज्यूरी ने गुरुवार को ट्रंप को उनके 2016 के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान एक पॉर्न स्टार को गुपचुप तरीके से पैसे देने के लिए दोषी ठहराया है। इसी के साथ ट्रंप आपराधिक आरोपों का सामना करने वाले पहले पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति बन गए हैं। खबर के अनुसार, ट्रंप मंगलवार को कोर्ट में पेश हो सकते हैं। ट्रंप के खिलाफ यह फैसला तब आया है, जब वह अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं।

2016 के राष्ट्रपति चुनाव से पहले एक चौंकाने वाले खुलासे को दबाने के लिए भीतर ही भीतर एक गहन बातचीत हुई। यह खुलासा ट्रंप और डेनियल के रिश्ते को लेकर था। ट्रंप ने पूरे मामले में खुद को दोषमुक्त करार दिया है। उन्होंने जांच पर सवाल उठाए हैं और इस मुकदमे को राजनीतिक उत्पीडऩ करार दिया है। वर्तमान में ट्रंप 2024 के चुनाव के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। ट्रंप ने इस महीने की शुरुआत में अपनी गिरफ्तारी की आशंका जताई थी।

Comments are closed.