सीएम अशोक गहलोत का अमृतपाल पर निशाना, धर्म के आधार पर नए राष्ट्र की मांग करने को बताया गलत

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर नए राष्ट्र की मांग करना गलत है

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धर्म के आधार पर नए राष्ट्र की मांग करना गलत है, गहलोत ने कहा कि आज देश में जातिवाद और धर्म के नाम पर राजनीति हो रही है। अमृतपाल सिंह कह रहा है कि अगर मोहन भागवत और नरेंद्र मोदी हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं तो मैं खालिस्तान की बात क्यों नहीं करूं? पीएम मोदी और मोहन भागवत पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि आप दोनों की वजह से ही अमृतपाल की हिम्मत बढ़ी है, क्योंकि आप हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं।

गहलोत ने आगे कहा की अगर हमारी सरकार बनती है तो मुख्यमंत्री मैं ही बनूंगा। मैंने कभी भी मुख्यमंत्री बनने की मांग नहीं की थी, जब गांधी परिवार ने देखा कि सभी जातियां मुझे प्रेम करती हैं तो उन्होंने मुझे मुख्यमंत्री बना दिया। पायलट और गहलोत के बीच नाराजगी खत्म होती नजर नहीं आ रही है। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव का ऐलान होते ही सचिन पायलट ने एक बार फिर कड़े तेवर दिखाए। एक दिन पहले ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को जल्द मुद्दों का निपटारा करना होगा, तभी राज्य में कांग्रेस की वापसी होगी।

Comments are closed.