GST के खिलाफ कांग्रेसियों ने ‘शोले’ थीम जुलूस निकाला , पुलिस देख घोड़े में सवार ‘गब्बर’ नौ दो ग्यारह

गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कुछ वक्त पहले जीएसटी को ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बताया था।

अब शायद इसी बात से प्रेरणा लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सूरत में एक जुलूस निकाला। इसमें शामिल लोग ऐतिहासिक बॉलीवुड फिल्म शोले के किरदारों मसलन- गब्बर सिंह, कालिया, सांभा और ठाकुर के गेटअप में नजर आए। कुछ लोग तो घोड़े पर सवार और हथियार-कारतूस संग भी दिखे।




हालांकि, पुलिस को कांग्रेस समर्थकों का यह प्रयोग पसंद नहीं आया और कांग्रेसी म्युनिसिपल काउंसलर असलम साइकलवाला समेत 5 पार्टी सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारियां दंगे की धाराओं में की गई गई हैं। पुलिस का कहना है कि नकली हथियारों की वजह से जनता के बीच भय फैल सकता था। इसके अलावा, जुलूस निकालने के लिए पुलिस से इजाजत भी नहीं ली गई थी।


इस जुलूस में उमर शेख नाम के सब्जी विक्रेता ने गब्बर सिंह का किरदार निभाया था। पुलिस उसे गिरफ्तार करने में नाकाम रही। वह घोड़े के साथ मौके से फरार होने में नाकाम रहा। उमर ने ही कथित तौर पर किरदारों के मुताबिक विग्स, घोड़े, ओपन जीप और नकली हथियारों का इंतजाम किया था।

Leave A Reply