लाल सागर में भारतीय तेल टैंकर जहाज पर हैती विद्रोहियों के हमले के बाद भारतीय नौसेना ने बयान दिया, अमेरिकी नौसेना ने दी जानकारी
न्यूज़लाइवनाउ – हैती विद्रोहियों के ड्रोन हमले के दौरान जहाज पर 25 भारतीय क्रू मेंबर्स थे सवार, लाल सागर में हुआ था हमला. भारतीय नौसेना ने कहा है कि एमवी साईबाबा ऑयल शिप पर 25 भारतीय क्रू सवार हैं, जिस पर लाल सागर में हैती विद्रोहियों के ड्रोन से हमला किया गया.
Red Sea Indian Oil Ship Attack: इजरायल हमास जंग की आंच भारत तक पहुंच गई है. हैती विद्रोहियों ने लाल सागर से गुजर रहे एक जहाज पर हमला कर दिया. हमले की जानकारी सबसे पहले अमेरिकी नौसेना के सेंट्रल कमांड ने दी थी.
नौसेना ने बताया कि क्रू के सभी सदस्य सुरक्षित हैं. इस हमले में दो क्रूड ऑयल (कच्चा तेल) टैंकर को नुकसान पहुंचा है. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है
सेंट्रल कमांड ने बताया था कि शनिवार को यमन के हैती विद्रोहियों ने एक ऑयल शिप पर ड्रोन से हमला कर दिया. सेंट्रल कमांड ने एक्स पर लिखा, “भारतीय झंडे और गैबोन के मालिकाना हक वाले कच्चे तेल के टैंकर एमवी साईबाबा ने जानकारी दी है कि जहाज पर ड्रोन हमला हुआ है.”
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.