न्यूज़लाइवनाउ – भारत में हो रहे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है. ऐसे में पाकिस्तानी प्रशंसक के साथ साथ पूर्व क्रिकेटर भी बौखलाए हुए हैं. नतीजन वे उल जलूल और विवादित बयान दे रहे हैं. ताजा मामला पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक से जुड़ा हुआ है जिन्होनें भारत के दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह को लेकर विवादित बयान दिया है.
पाकिस्तानी पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने अपने ताजा बयान में दावा किया है कि टीम इंडिया के टर्मिनेटर कहे जाने वाले हरभजन सिंह ने इस्लाम धर्म अपनाने की इच्छा जताई थी. दरअसल, पाकिस्तानी पूर्व कप्तान ने अपने ताजा बयान में दावा किया है कि टीम इंडिया के टर्मिनेटर कहे जाने वाले हरभजन सिंह ने इस्लाम धर्म अपनाने की इच्छा जताई थी. वे मौलाना तारिक जमील से काफी प्रभावित थे. इतना ही नहीं, इंजमाम उल हक ने वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और महानतम बल्लेबाज ब्रायन लारा को लेकर बयान दिया है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. भज्जी ने तो वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए इंजमाम को जमकर लताड़ा भी है.
मौलाना जो भी कहते हैं, सही कहते हैं
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने दावा किया है कि मौलाना तारिक जमील रोज हमसे मिलने आते थे. नमाज पढ़ने के लिए एक कमरा था. जहां हमने भारतीय क्रिकेटर्स इरफान पठान, जहीर खान और मोहम्मद कैफ बुलाया लेकिन इनके साथ दो तीन और भारतीय खिलाड़ी आते थे. हालांकि वे नमाज नहीं पढ़ते थे लेकिन मौलाना की बातें सुनते थे और उसे बेहद ही पसंद करते थे. भज्जी का जिक्र करते हुए इंजमाम ने कहा कि उन्होंने एक बार मुझसे कहा था कि मौलाना जो भी कहते हैं, सही कहते हैं. मेरा भी मन करता है कि उनकी बात मान लूं. हरभजन ने कहा कि मैं आपको देखता हूं और फिर रुक जाता हूं. आपकी जिंदगी ऐसी नहीं है.
हक ने लारा को लेकर कहा कि एक मैच के बाद मोहम्मद यूसूफ ने ब्रायन लारा को खाने पर दावत दी. जब वह खाने पर आए तो युसूफ ने उन्हें अल्लाह की बातें बताई, जिसे सुनने के बाद लारा ने कहा कि जिंदगी ऐसे ही गुजारनी चाहिए जैसे मुसलमान जीते हैं. बता दें कि मोहम्मद यूसुफ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर हैं. ये इंजमाम की कप्तानी में खेला करते थे. इन्होनें 2005 में ईसाई से इस्लाम धर्म अपना लिया था.
इंजमाम की वीडियो वायरल होते देख हरभजन सिंह भड़क गए. भज्जी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा कि ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? मैं भारतीय और एक सिख होने पर गर्व महसूस करता हूं. ये बकवास लोग कुछ भी बोलते हैं.’
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.