Jharkhand Naxal Attack:नक्सल हमले में शहीद जवान संतोष उरांव का शव घर पहुंचा,बच्चे बिलख पड़े हरेक की आंखें हुई गमगीन
(न्यूज़लाइवनाउ-Jharkhand): झारखंड के चाईबासा में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़में जवान संतोष उरांव शहीद हो गए. झारखंड के चाईबासा गोईलकेरा के हाथी बेड़ा जंगल में हुए आईडी ब्लास्ट के चपेट में जवान संतोष उरांव आगये थे. चाईबासा के एसपी आशुतोष शेखर ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि, पुलिस की कार्रवाई जारी है और नक्सलियों को पकड़ने के लिए सर्च अभियान लगातार चलाया जा रहा है.
जवान संतोष उरांव का पार्थिव शरीर तुरियाडीह गांव पहुंचा तो पूरा माहौल गमगीन हो गया. शहीद जवान संतोष उरांव को जगह-जगह पर श्रद्धांजलि दी गई. इस मौके पर डीसी, एसपी और बाकी पुलिस अधिकारी ने गांव में पहुंचकर शहीद को श्रद्धांजलि दी. शहादत से करीब 3 घंटे पहले जवान संतोष उरांव ने पत्नी से बात की थी. उन्होंने कहा था कि जल्द ही एक महीने की छुट्टी लेकर घर आएंगे. अपने शहीद का पार्थिव शरीर पहुंचने पर बच्चों का रो- रोकर बुरा हाल था. वे बार-बार बोल रहे थे कि ‘पापा आंख खोलो.
ये भी पढ़ें: सुरक्षाबलों ने नक्सलियों पर की बड़ी कार्रवाई, सुकमा के जंगलों में मना रहे थे शहीद सप्ताह
शहीद जवान की एक झलक पाने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौके पर पहुंचे हुए थे. इसके साथ ही सीआरपीएफ के आला अधिकारी भी अपने शहीद जवान को अंतिम विदाई देने के लिए गांव में आए थे. शहीद जवान के छोटे भाई सतराम उरांव ने बताया कि उसके भाई ने 2014 में सीआरपीएफ में जॉइन की थी. इसके बाद इस साल 4 नवंबर 2023 को वे घर आए थे और 14 नवंबर 2023 को वापस ड्यूटी पर लौट गए थे. उनके घर की स्थिति काफी दयनीय बताई जाती है.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.