Jharkhand: झारखण्ड में हुआ दर्दनाक हादसा, CRPF अधिकारी की मृत्यु हुई बिजली गिरने से

(न्यूज़लाइवनाउ-Jharkhand) झारखण्ड में हुआ दर्दनाक हादसा जहा CRPF अधिकारी की मृत्यु हुई बिजली गिरने से और साथ ही एक जवान घायल हो गया।

घटना रात 10.30 बजे घटी

झारखण्ड में बिजली गिरने से एक CRPF अधिकारी की मृत्यु हो गई और दूसरा CRPF का जवान घायल हो गया है जिसको फ़िलहाल अस्पताल में इलाज के भरती कराया गया है। ये घटना झारखण्ड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के केरीबरू गांव में गुरुवार रात 10.30 बजे घटी थी।

26वीं बटालियन के सेकेंड-इन-कमांड अधिकारी एम पी सिंह की इस दर्दनाक घटना में मौत हो गई और उनके साथ सहायक कमांडेंट एस के मंडल को अस्पताल में इलाज के भर्ती करवाया गया है। सूत्रों से पता चला की दोनों जवान एक अभियान के तहत जगलों में गए थे जहा ये घटना घटी।

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.