J&K : कुलगाम में एनकाउंटर, बुरहान वानी के साथी समेत दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना ने शनिवार शाम 2 आतंकियों को एक मुठभेड़ में मार गिराया है। कुलगाम के काटापोरा इलाके में हुई मुठभेड़ के बाद सेना ने यहां इन आतंकियों को ढेर किया है, जिसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सेना ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि काटापोरा इलाके में हुई मुठभेड़ में सेना ने दो आतंकियों को ढेर किया है, जिनके पास से एके-47 राइफल समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं। मारे गए आतंकियों में मोस्ट वॉन्टेड आतंकी जीनत-उल-इस्लाम के भी शामिल होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अब तक इस सूचना की पुष्टि नहीं हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, सेना को शनिवार दोपहर कुलगाम में आतंकियों के एक दल के छिपे होने की सूचना मिली थी। इस जानकारी के आधार पर सेना की राष्ट्रीय राइफल्स ने यहां जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सीआरपीएफ के साथ सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने एक मकान की आड़ लेकर जवानों पर गोलीबारी शुरू की, जिसके जवाब में सेना ने भी तत्काल काउंटर ऑपरेशन शुरू किया। सेना के इस ऑपरेशन के दौरान कुछ उपद्रवियों ने आतंकियों को भगाने के लिए इलाके में हिंसक प्रदर्शन भी शुरू कर दिए। इसके बाद इलाके में इंटरनेट सेवाओं को बैन करते हुए सीआरपीएफ ने उपद्रवियों को आंसू गैस के गोले दागकर खदेड़ा। इसके बाद रात करीब 9 बजे सेना ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए दो आतंकियों को मार गिराया, जिसके बाद यहां बड़े स्तर पर सर्च ऑपरेशन शुरू किए गए।