Lucknow Hotel Fire : मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर 19 अधिकारियों के खिलाफ बड़ा एक्शन
लखनऊ के होटल लेवाना में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई थी। इसके अलावा आग में झुलसने से 7 लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए थे।
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): लेवाना होटल अग्निकांड पर एक उच्च स्तरीय जांच कमेटी की रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस बात से साफ है कि घटना में अनियमितता और लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ गाज गिरने वाली है। सीएम के इस फैसले से गृह विभाग, ऊर्जा विभाग, नियुक्ति विभाग, लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों को निलंबित कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इनमें कई रिटायर्ड भी शामिल हैं। बता दें कि योगी आदित्यनाथ की तरफ से जारी किए गए ये निर्देश आग की दुर्घटना के संबंध में पुलिस कमिश्नर लखनऊ एसबी शिरोडकर और डिवीजनल कमिश्मर लखनऊ रोशन जैकब की जांच रिपोर्ट मिलने के बाद दिए गए हैं।
बता दें कि गृह विभाग के सुशील यादव तत्कालीन अग्निशमन अधिकारी, योगेन्द्र प्रसाद अग्निशमन अधिकारी द्वितीय, विजय कुमार सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी, ऊर्जा विभाग के विजय कुमार राव सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, आशीष कुमार मिश्रा अवर अभियन्ता, राजेश कुमार मिश्रा उपखण्ड अधिकारी, नियुक्ति विभाग के महेन्द्र कुमार मिश्रा पीसीएस (तत्कालीन विहित प्राधिकारी) लखनऊ विकास प्राधिकरण को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।हीं आवास एवं शहरी नियोजन विभाग (लखनऊ विकास प्राधिकरण) के राकेश मोहन तत्कालीन सहायक अभियन्ता, जितेन्द्र नाथ दुबे तत्कालीन अवर अभियन्ता, रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन अवर अभियन्ता, जयवीर सिंह तत्कालीन अवर अभियन्ता को निलंबित कर दिया गया है।
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके के होटल लेवाना में सोमवार मे आग लगने की वजह से पूरे होटल में धुंआ ही धुंआ फैला था। इस वजह से बचावकर्मियों को बचाव अभियान में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। होटल पूरी तरह से सील पैक था, इसलिए बचाव दल होटल के कमरों के सीसे तोड़कर लोगों को बाहर निकाल रहा था। इस दौरान कई लोग घायल भी हुए थे और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कोरिडोर भी बनाया था।