Manipur में तनाव घटने का नाम ही नहीं ले रहा है, 2 छात्रों के शव की तस्वीर वायरल

(न्यूज़लाइवनाउ-Manipur) जुलाई में लापता हुए 2 युवकों के अपहरण और हत्या के बाद मणिपुर की राजधानी इंफाल में तनाव जारी है. इस बीच हत्यारों को गिरफ्तारी के लिए इंफाल में एक रैली निकाली गई.

Manipur Clash: मणिपुर में दो छात्रों के अपहरण और हत्या की जांच के लिए सीबीआई की टीम बुधवार (27 सितंबर) को विशेष उड़ान से इंफाल पहुंची है. इस टीम का नेतृत्व एजेंसी के विशेष निदेशक अजय भटनागर कर रहे हैं. मांग हैं कि दोनों युवकों के हत्यारों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाए.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, इससे पहले मणिपुर के इंफाल में सीएम सचिवालय से लगभग 200 मीटर दूर मोइरंगखोम में पथराव कर रही भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षा बलों ने बुधवार को आंसू गैस के गोले दागे. इस घटना में कई छात्र घायल हो गए.

छात्र जुलाई में लापता हुए दो युवकों के अपहरण और हत्या के विरोध में आयोजित की गई एक रैली में भाग ले रहे थे. लापता युवकों की तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं. अधिकारियों ने बताया कि छात्र ‘वी वॉन्ट जस्टिस’ के नारे लगाते हुए मुख्यमंत्री बीरेन एन सिंह के बंगले की ओर बढ़ रहे थे.

छात्र मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं

वहीं, रैली का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता लान्थेंगबा ने मीडिया से बात करते हुए दोनों युवकों हत्या करने वालों को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने कहा, “हम मांग करते हैं कि दोनों युवकों के हत्यारों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार किया जाए और उनके अंतिम संस्कार के लिए उनके शव बरामद किए जाएं.”

छात्र नेता ने कहा, “हम अपनी शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री से मिलना चाहते हैं. हमारे दोस्तों और साथियों की बेरहमी से हत्या की जा रही है. ऐसे हालात में हम अपनी पढ़ाई कैसे जारी रख सकते हैं.”

अधिकारियों ने कहा कि पुलिस ने छात्रों का रोष कम करने के लिए ऐलान किया कि वह छात्र प्रतिनिधियों को मुख्यमंत्री और राज्यपाल दोनों से मिलने की अनुमति देने की व्यवस्था कर रही है. इस बीच कुछ छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया और हालात अचानक खराब हो गए.

इसके बाद सुरक्षाकर्मी हरकत में आए और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए उन्होंने कई राउंड आंसू गैस के गोले दाग दिए. इससे पहले मंगलवार (26 सितंबर) को आरएएफ कर्मियों और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई थी. इसमें 45 लोग जख्मी हो गए थे. घायलों में बड़ी संख्या छात्रों की है.

Comments are closed.