न्यूज़लाइवनाउ: नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है। उनके अलावा राजनाथ सिंह और अमित शाह ने भी शपथ ग्रहण की है। 2019 में भी शपथ ग्रहण करने का क्रम यही रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कुल 72 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है। इनमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री हैं। इस बार के मंत्रिमंडल में एनडीए के सहयोगियों को काफी तवज्जो दी गई है। ललन सिंह, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी को बिहार के कोटे से मंत्रिमंडल में जगह दी गई है। वहीं, महाराष्ट्र से शिवसेना शिंदे गुट से मंत्री बनाया जा रहा है। इस समारोह के लिए पाकिस्तान को छोड़कर 7 दक्षिण एशियाई देशों के राष्ट्राध्यक्षों को न्योता दिया गया है।
राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह हो रहा है। नरेंद्र मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले अपने संभावित मंत्रियों को पीएम आवास पर बुलाकर कामकाज को लेकर अहम दिशा-निर्देश दिए. नरेंद्र मोदी के लिए यह ऐतिहासिक पल है, क्योंकि वह लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने हैं। इससे पहले सिर्फ जवाहर लाल नेहरू ही तीन बार प्रधानमंत्री बने हैं। नरेंद्र मोदी के साथ बीजेपी के सहयोगी दलों के नेता भी मंत्री पद की शपथ ले रहे हैं। सबसे पहले केंद्रीय मंत्री शपथ ले रहे हैं, उसके बाद राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और फिर राज्य मंत्री शपथ ग्रहण करेंगे. बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2024 में पूर्ण बहुमत नहीं मिला है, इसलिए सहयोगियों की महत्ता भी काफी बढ़ गई है।
Comments are closed.