निर्मला सीतारमण ने अमेरिका में भारतीय मुसलमानों पर दिया बड़ा बयान, बोली-अगर भारत में मुस्लिमों की जिंदगी मुश्किल होती, तो न बढ़ती आबादी

भारत में मुस्लिमों की स्थिति बेहतर नहीं होती, तो देश में उनकी आबादी लगातार बढ़ नहीं रही होती। भारत में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा और नकारात्मक पश्चिमी धारणाओं को लेकर पूछे गए सवाल में सीतारमण ने कहा कि दुनिया में मुस्लिमों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी भारत में है और यह आबादी लगातार बढ़ रही है

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): अमरीकी दौरे पर पहुंची केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उनसे भारत में मुस्लिमों की स्थिति को लेकर सवाल किए गए, जिसके जवाब में सीतारमण ने कहा कि भारत में मुस्लिमों की स्थिति पाकिस्तान के मुस्लिमों की तुलना में बेहतर है। सीतारमण ने भारत के बारे में नकारात्मक पश्चिमी धारणाओं को लेकर कहा कि पाकिस्तान की स्थापना विभाजन के समय ही हुई। पाकिस्तान अलग राष्ट्र बना। उस समय पाकिस्तान ने अल्पसंख्यकों को पूरी सुरक्षा मुहैया कराने का आश्वासन दिया, लेकिन वहां क्या हो रहा है। अगर भारत में मुस्लिमों की स्थिति बेहतर नहीं होती, तो देश में उनकी आबादी लगातार बढ़ नहीं रही होती। भारत में मुस्लिमों के खिलाफ हिंसा और नकारात्मक पश्चिमी धारणाओं को लेकर पूछे गए सवाल में सीतारमण ने कहा कि दुनिया में मुस्लिमों की दूसरी सबसे बड़ी आबादी भारत में है और यह आबादी लगातार बढ़ रही है। अगर भारत में मुस्लिमों की जिंदगी मुश्किल होती या फिर स्टेट की मदद से मुश्किल बनाई जा रही होती, जैसा कि कई रिपोट्र्स में दावा किया गया है तो क्या भारत में मुस्लिमों की आबादी 1947 की तुलना में बढ़ रही होती?उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हर अल्पसंख्यक समुदाय की आबादी घट रही है। यहां तक कि मुस्लिमों के कुछ समुदाय भी गायब हो रहे हैं, जबकि भारत में आप देखेंगे कि मुस्लिम तरक्की कर रहे हैं। वे कारोबार कर रहे हैं, उनके बच्चे अच्छी तालीम हासिल कर रहे हैं, सरकार की ओर से उन्हें फेलोशिप मिल रही हैं। सीतारमण ने पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स (पीआईआईई) के एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह
बयान दिया।

Comments are closed.