Pakistan News:पाकिस्तान में इमरान खान पर कातिलाना हमला, दोनों पैरों में लगने के बाद इमरान खान बोले- अल्‍लाह ने मुझे नई जिंदगी दी|

(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ):पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर हमला हो गया। बताया जा रहा है कि उनके दोनों पैरों में गोलियां लगी हैं. गोलीबारी की आवाज से रैली में हड़कंप मच गया और कई लोग घायल हो गए।उनके अलावा 9 और लोग घायल होने और 1 व्यक्ति की मौत की खबर है उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की एक टीम उनका उपचार कर रही है. पुलिस ने गोलीबारी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। 

 

सूत्रों के मुताबिक, अज्ञात हमलावर इमरान खान के कंटेनर के पास पहुंचने पर गोलीबारी की. जानकारी के लिए बता दें कि इमरान खान इस समय पाकिस्तान में आजादी मार्च निकाल रहे हैं. इमरान पर हुए हमले के बाद पाकिस्तान में भारी बवाल होने की आशंका जताई जा रही है फवाद चौधरी के मुताबिक इमरान खान पर एके 47 से फायरिंग की गई हैवहीं घटना के तुरंत बाद इमरान खान को बुलेट प्रूफ कार के जरिए वहां से निकाला गया. इस समय मौके पर अफरा-तफरी का माहौल है और स्थिति को कंट्रोल करने की कोशिश की जा रही है। 

 

Leave A Reply