PM मोदी ने अमूल चॉकलेट फैक्ट्री का किया उद्घाटन

गुजरात पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले अमूल की चॉकलेट फैक्ट्री का उद्घाटन किया

(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के आणंद में अमूल की चॉकलेट फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इसके अलावा पीएम राजकोट में महात्मा म्यूजिम का भी लोकार्पण करेंगे। दरअसल, गांधीजी की 150वीं जयंती वर्ष की तैयारियों में केंद्र और गुजरात सरकार जुटी है। सरकार ने गांधीजी के स्‍कूल को म्‍यूजियम में बदल दिया है, ताकि लोग वहां जाकर उनके जीवन से जुड़ी चीजों को देख कर उनसे कुछ अच्‍छी बातों को सीख सकें। इस बीच गुजरात पहुंचे पीएम मोदी ने सबसे पहले अमूल की चॉकलेट फैक्ट्री का उद्घाटन किया। इसमें अत्याधुनिक चॉकलेट प्लांट भी शामिल है। बता दें कि, जिस चॉकलेट प्लांट का पीएम ने उद्घाटन किया है वह आणंद के पास मोगर में स्थित है। इस प्लांट की क्षमता प्रति घंटे 1.5 मीट्रिक टन है। द टेस्ट ऑफ इंडिया के नाम से विश्व में अपनी पहचान बनाने वाले अमूल अब चॉकलेट के मैदान में उतर रही है। चॉकलेट उत्पादन के लिए अमूल ने विशाल प्लांट तैयार किया है।

Leave A Reply