गहलोत के भरोसे की PM मोदी ने की तारीफ, राजनीतिक आपाधापी के बावजूद समय निकाला
समय-समय पर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच जुबानी जंग की खबरें आती रहती हैं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की पीएम मोदी ने आज जमकर तारीफ की। इस समारोह में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए।
(एन एल एन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ): समय-समय पर कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं के बीच जुबानी जंग की खबरें आती रहती हैं, राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की पीएम मोदी ने आज जमकर तारीफ की। इस समारोह में पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए। मौका था राजस्थान को मिलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरीझंडी दिखाने का। वहीं राजस्थान से इस कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत भी शामिल हुए। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि राजनीतिक आपाधापी के बावजूद अशोक गहलोत इस कार्यक्रम में शामिल हुए, वे मुझपर बहुत भरोसा करते हैं। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा- ‘मैं विशेष रूप से गहलोत जी का आभार व्यक्त करता हूं। राजनीतिक आपाधापी और तमाम तरह के संकटों से गुजरने के बावजूद विकास के काम के लिए समय निकाल कर आए, रेलवे कार्यक्रम में हिस्सा लिया, इसलिए मैं उनका स्वागत और अभिनंदन करता हूं।’
पीएम मोदी ने आगे कहा-‘गहलोत जी आपके तो दोनों हाथ में लड्डू है। आपके रेल मंत्री राजस्थान के हैं और रेलवे बोर्ड के चेयरमैन भी राजस्थान के हैं।आपके दोनों हाथ में लड्डू हैं। जो काम आजादी के तुरंत बाद होना चाहिए था अबतक नहीं हो पाया.. लेकिन आपका मुझपर इतना भरोसा है कि आज वो काम भी आपने मेरे सामने रखे हैं। आपका यह विश्वास यही मेरी मित्रता की बड़ी ताकत है। एक मित्र के रूप में आप जो भरोसा रखते हैं इसके लिए मैं आपका बहुत आभार व्यक्त करता हूं।
Comments are closed.