PM Narendra Modi पहुंचे Uttarakhand , दौरे की शुरुआत भगवान शिव के धाम से करेंगे

(न्यूज़लाइवनाउ-Uttarakhand) सूत्रों के अनुसार मोदी अपने दौरे की शुरुआत जोलिंगकोंग में भगवान शिव के धाम आदि कैलाश चोटी के दर्शन के साथ करेंगे. उसके बाद प्रधानमंत्री गुंजी गांव जाएंगे जहां वह स्थानीय लोगों तथा सुरक्षा बलों के जवानों से मिलेंगे.

Uttarakhand के दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी 4200 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. यहां लीजिए पीएम के दौरे की सारी अपडेट.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. प्रधानमंत्री उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें: Bihar के Millia Educational Trust के 4 सदस्यों के घर IT का छापा, Millia Educational Trust का शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा नाम

उत्तराखंड जाने से पहले प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा, “हमारी सरकार देवभूमि उत्तराखंड के प्रत्येक व्यक्ति के कल्याण और राज्य के तीव्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है. इसे और अधिक गति प्रदान करने के लिए मैं पिथौरागढ़ में कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा. मुझे गुंजी गांव के लोगों के साथ बातचीत करने का भी अवसर मिलेगा. मैं आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण पार्वती कुंड के दर्शन और जागेश्वर धाम में पूजा को लेकर भी उत्सुक हूं.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. प्रधानमंत्री उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।

Comments are closed.