प्रधान मंत्री Modi ने गाजा के अस्पताल पर हुए हमले पर जताया दुख। पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

(न्यूज़लाइवनाउ-India)  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजा के अल अहली अस्पताल पर हुए हमले पर दुख प्रकट है। पि एम मोदी ने कहा कि इस हमले के गुनहगार को बख्शा नहीं जाए। बता दें कि मंगलवार (17 अक्टूबर 2023) को गाजा के अल-अहली अस्पताल पर हुए एक हवाई हमले में करीब 500 लोगों की मौत हो गई।

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया साइट X पर लिखा-‘गाजा के अल अहली अस्पताल में लोगों बड़े पैमाने पर हुई मौत से गहरा सदमा लगा। पीड़ितों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदना है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हैं। जो संघर्ष चल रहा है उसमें नागरिकों का हताहत होना गंभीर और निरंतर चिंता का विषय है। इसमें शामिल लोगों को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। इस हमले की निंदा संयुक्त राष्ट्र, इसके शीर्ष नेताओं और एजेंसियों ने भी की। दुनिया के कई नेताओं ने हमले पर गहरा दुख जताया।

हमास और इजरायल के बीच 12 दिनों से जंग जारी है। दोनों ओर से एक दूसरे पर रॉकेट बरसाए जा रहे हैं। इस दौरान मंगलवार देर रात गाजा पट्टी के अल अहली अस्पताल में ब्लास्ट हो गया, जिसमें 500 लोगों की मौत हो गई। फिलिस्तीन का आरोप है कि यह हमला इजरायल ने किया है। वहीं इजरयाल ने इस आरोप को खारिज कर दिया और कहा कि फिलिस्तीन के इस्लामिक जिहाद संगठन द्वारा दागे गए एक रॉकेट के मिसफायर होने के कारण यह हादसा हुआ।

Comments are closed.