न्यूज़लाइवनाउ – तस्वीरों में दिखी बाप-बेटे की शानदार बॉन्डिंग, सनी देओल तस्वीरों में ग्रे शेड की शर्ट और जींस पहने हुए नजर आए.
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल हाल ही में अपने छोटे बेटे राजवीर देओल के साथ मुंबई में स्पॉट किए गए. इस दौरान उन्होंने पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए. सनी देओल और राजवीर देओल की ये तस्वीरें मुंबई एक रेस्टोरेंट की हैं.
जहां पर आज दोनों बाप-बेटे को पैपराजी ने स्पॉट किया था. इस दौरान ‘गदर’ के ‘तारा सिंह’ का कूल लुक देखने को मिला. सनी देओल तस्वीरों में ग्रे शेड की शर्ट और जींस पहने हुए नजर आए.
वहीं एक्टर के बेटे राजवीर देओल इस दौरान व्हाइट टीशर्ट और डेनिम में नजर आए. एक्टर ने टीशर्ट के ऊपर एक जैकेट भी कैरी की थी. वहीं एक तस्वीर में सनी देओल और राजवीर सड़क पर गिलास लिए हुए पैपराजी को पोज देते हुए नजर आए.
बता दें कि सनी देओल की तरह राजवीर भी एक्टिंग में कदम रखने जा रहे हैं. एक्टर बहुत जल्द फिल्म ‘दोनों’ में नजर आएंगे. फिल्म 5 अक्टूबर को रिलीज होगी.
Comments are closed.