SBI का ग्राहकों को अलर्ट! 31 दिसंबर के बाद बंद हो जाएंगे ये ATM कार्ड।
एसबीआई ने कहा, ' 31 दिसंबर, 2019 तक मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट कार्ड को बदलकर इससे सुरक्षित ईएमवी चिप वाला कार्ड और पिन आधारित एसबीआई डेबिट कार्ड लेने के लिए अपने होम ब्रांच में आवेदन करें।'
(एनएलएन मीडिया – न्यूज़ लाइव नाऊ) : SBI ग्राहकों के लिए जरूरी खबर है। दरअसल, SBI ने सोशल मीडिया के जरिए अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है। इसके तहत बैंक ने ग्राहकों से 31 दिसंबर तक पुराने एटीएम कार्ड बदलने को कहा है। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो संभवत: एटीएम कार्ड बंद हो सकता है। एसबीआई ने कहा, ‘ 31 दिसंबर, 2019 तक मैग्नेटिक स्ट्रिप वाले डेबिट कार्ड को बदलकर इससे सुरक्षित ईएमवी चिप वाला कार्ड और पिन आधारित एसबीआई डेबिट कार्ड लेने के लिए अपने होम ब्रांच में आवेदन करें।’ बैंक की ओर से आगे कहा गया कि गारंटीड ऑथेंटिसिटी, ऑनलाइन पेमेंट के लिए पहले से अधिक सुरक्षित और फर्जीवाड़े से खुद को सुरक्षा प्रदान करें। इसके साथ ही एसबीआई ने ग्राहकों को बताया है कि कार्ड रिप्लेसमेंट फ्री ऑफ कॉस्ट है और यह ऑनलाइन या आपके होम ब्रांच में उपलब्ध है। यानी बिना कोई पैसा खर्च किए कार्ड बदला जा सकता है। एसबीआई के मुताबिक आप इस कार्ड के लिए अपनी ब्रांच में अप्लाई कर सकते हैं और अगर इसके लिए कोई चार्ज लिया गया है तो उसके रिफंड के लिए प्रूफ के साथ ब्रांच में संपर्क करें। इसके अलावा आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के कुछ दिनों के भीतर रजिस्टर्ड एड्रेस पर कार्ड भेज दिया जाएगा। कार्ड के ऑनलाइन रिक्वेस्ट के लिए मोबाइल नंबर अनिवार्य है। सबसे पहले तो ये देखें कि आपके कार्ड के फ्रंट पर कोई चिप है कि नहीं। अगर नहीं है, तो यह मैग्ननेटिक स्ट्रिप कार्ड है। दरअसल इसमें पीछे एक पट्टी लगी होती है। जिसमें इंफोर्मेशन स्टोर की जाती है। दरअसल, ऐसे कार्ड हैकर्स के निशाने पर रहते हैं। यही वजह है कि साल 2018 में आरबीआई ने बैंकों से ग्राहकों को चिप वाले कार्ड मुहैया कराने को कहा था।