कच्चातिवू द्वीप के मामले को लेकर श्रीलंका मंत्री डगलस देवानंद ने दिया जवाब, क्या कच्चातिवू द्वीप भारत को वापस करेगा श्रीलंका
न्यूज़लाइवनाउ – कच्चातिवू द्वीप के मामले को लेकर श्रीलंका ने जवाब दिया है. मत्स्य पालन मंत्री डगलस देवानंद ने कहा है कि कच्चातिवू द्वीप को श्रीलंका से वापस लेने संबंधी भारत से आ रहे बयानों का कोई आधार नहीं है.
श्रीलंका के वरिष्ठ तमिल नेता देवानंद की यह टिप्पणी पीएम मोदी कांग्रेस और उसकी सहयोगी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पर निशाना साधे जाने के कुछ दिन बाद आयी है. पीएम मोदी ने दोनों दलों पर 1974 में कच्चातिवू द्वीप श्रीलंका को सौंपने में राष्ट्रीय हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया गया था.
देवानंद ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि भारत अपने हितों को देखते हुए इस जगह को हासिल करने पर काम कर रहा है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि श्रीलंकाई मछुआरों की उस क्षेत्र तक कोई पहुंच न हो और श्रीलंका संसाधन से युक्त इस क्षेत्र पर कोई अधिकार का दावा नहीं करे.’’ उन्होंने आगे कहा कि कच्चातिवू को श्रीलंका से वापस लेने के बयानों का कोई आधार नहीं है.
और खबरों के लिए हमें फॉलो करें Facebook पर।
Comments are closed.